चौकीदार की कनपटी पर पिस्तौल तानकर गैस एजेंसी में लूट, कमरे में बंद करके बदमाश फरार

2020-11-26T01:39:51.843

पानीपत, (संजीव नैन) : गांव राणा माजरा में इंडेन गैस एजेंसी के चौकीदार को बंधक बनाकर मास्क लगाए हुए चार बदमाशों ने कार्याय से काफी सामान चोरी कर लिया। जिसके संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई। जिस पर थाना सनौली में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर हरिओम ने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को अरैस्ट कर लिया जाएगा।
गांव राणा माजरा निवासी 33 वर्षीय विकास पुत्र देवीचन्द ने बताया कि गांव में स्थित राणा माजरा इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजैन्सी पर उसके पिता देवीचन्द पुत्र आसाराम शाम के 4 बजे से रात को चौकीदार की नौकरी करते है। गत 15 नवम्बर से पिता की तबीयत खराब होने की वजह से उनकी जगह वह रात को ड्यूटी करने जाता है। सोमवार की रात वह ड्यूटी पर था कि रात के समय करीब 9:50 बजे जब वह एजेंसी के दफ्तर में अन्दर बैठा था तो उसे बाहर कुछ आदमियों की बोलने की आवाज सुनाई दी। जिस पर वह दरवाजा खोलकर बाहर देखने लगे तो चार नौजवान लडक़ों जिन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखे थे, ने उसे जबरन पकड़ कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा उसे धकेलते हुए दफ्तर में ले गए। जहां उसे चारपाई पर गिरा दिया गया तथा एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी जबकि बाकी तीन ने दफ्तर के अन्दर काउंटर की दराज को खोलकर जांच किया तथा दफ्तर में रखे कम्प्यूटर, सी.पी.यू., प्रिंटर, सी.सी.टी.वी कैमरा की डी.वी.आर., कम्प्यूटर कांटा उठाकर दफ्तर से बाहर निकल गए व दफ्तर की बाहर से कुंडी लगा दी। बदमाशों के जाने के बाद करीब एक-डेढ़ बाद वह दरवाजे के अन्दर से कुंडी के पेंच खोलकर बाहर निकला तो देखा कि दफ्तर के साथ वाले कमरे का भी ताला टुटा हुआ है और कमरा के अन्दर रखा सामान गायब है। बदमाश कमरे से दो बैटरे व 1 इन्वर्टर, 1 सोलर लाईट कंट्रोलर, 20 किलो का बट्टा व 10 किलो बट्टा ले गए हैं। उसने एजेंसी के मालिक गांव के ही निवासी रमेश कुमार पुत्र सीता राम को मामले की सूचना दी। जिस पर अभी तक वह अपने स्तर पर बदमाशों की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। 
 

Content Editor

Sanjeev Nain