टावर लाइन से चिंगारी निकलने पर गेहूं की फसल में लगी आग, लोगों ने पाया काबू

4/15/2020 2:20:59 PM

पानीपत (राजेश) : गांव सुताना के खेतों में गेहूं की फसल में मूनक वाली टावर लाइन से चिंगारी गिरने के कारण आग लग गई। वहीं पर खेतों से धुआं निकलते देख आसपास के किसानों और कालोनी वासी दौड़कर पहुंचे और लगी आग पर काबू पाया, जिससे फसल अधिक नुक्सान होने बच गई। प्रत्यक्षदर्शी किसानों राज सिंह, महक सिंह, तेलूराम, सोनू, अनिल धिरजा, संदीप व रामकुमार ने बताया कि टावर लाइन से चिंगारी निकलकर धिरजा के गेहूं की फसल में गिर गई और वहां पर आग लग गई।

आग को बढ़ता देख किसानों ने 101 नंबर पर काल की। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक किसानों ने आग पर काबू पा लिया था। किसान धिरजा ने बताया कि एक दिन पहले भी चिंगारी की वजह से आग लग गई थी, आज फिर दूसरी बार फसल बाल-बाल बची है। फायर ब्रिगेड ने भी पहुंचकर खेतों में और पानी डाला तब जाकर किसानों ने राहत की सांस ली है। उन्होंने बताया कि इन खेतों में टावर की लाइन होने के कारण खतरा ज्यादा रहता है।

Edited By

Manisha rana