लॉकडाऊन में घूम रहे युवक को रोका, तलाशी में मिली पिस्तौल

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 02:34 PM (IST)

पानीपत (संजीव) : सी.आई.ए.-1 की टीम ने गश्त के दौरान भैंसवाल मोड़ पर अवैध देसी पिस्तौल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ थाना किला में केस दर्ज करवाकर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।  ए.एस.आई. राजबीर ने बताया कि वह एच.सी. युधिष्ठिर, ई.एच.सी. जोगेंद्र के साथ सरकारी टवेरा गाड़ी में गश्त के दौरान लॉकडाऊन की एमरजैंसी ड्यूटी पर भैंसवाल मोड़ पर मौजूद कि एक युवक गांव भैंसवाल की ओर से पैदल ही आता दिखाई दिया।

जिसे पुलिस टीम ने रोककर लॉक डाऊन के दौरान भी इस तरह से घूमने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान मोहित पुत्र जयबीर निवासी गांव पुरखास जिला सोनीपत के तौर पर दी। तलाशी लेने पर युवक की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई। जिसके बारे में पुलिस द्वारा मांगने पर युवक कोई लाइसैंस या परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने बरामद पिस्तौल को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना किला में शस्त्र अधिनियम की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static