हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से युवक झुलसा, मौत

2020-11-28T03:02:27.307

पानीपत, (संजीव नैन) : दुर्गा कालोनी बापौली में हुए एक दर्दनाक हादसे में छत पर पन्नी डालने गया एक युवक हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर थाना बापौली से हैड कांस्टेबल अशोक कुमार व पवन कुमार अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत वारिसों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
दुर्गा कालोनी बापौली निवासी 25 वर्षीय अमित पुत्र कामा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उसके ताऊ का लडक़ा सुनील पुत्र बाबूराम अपने मकान की छत पर पन्नी डाल रहा था कि उसका हाथ छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाईनों से छू गया। जिसकी वजह से सुनील को जबरदस्त करंट लगा व बुरी तरह से झुलसने की वजह से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वह इस उम्मीद में सुनील को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे कि शायद कोई सांस बाकी हो लेकिन डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अमित ने बताया कि बिजली की तार हटाने बारे सभी कालोनी वासी कई बार बिजली विभाग के जेई से मिलकर तार हटाने की गुहार लगा चुके हैं। हर बार बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा पैसों की मांग की जाती है। इस संबंध में वह कालोनाइजर से मिलकर भी तार हटवाने  की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्हें पता चला है कि यह कालोनी अवैध तौर पर काटी गई है। कालोनाइजर व बिजली निगम की लापरवाही के चलते ही उसके ताऊन के लडक़े की मृत्यु हुई है। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा के तहत केस दर्ज करके गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।

Content Editor

Sanjeev Nain