गलतफहमी को लेकर विवाद से बढ़ा बवाल, युवक पर चाकू से हमला

2020-11-28T03:11:12.197

पानीपत, (संजीव नैन) : दो युवकों के बीच आपस में हुई गलतफहमी से विवाद इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया। वहीं झगड़े का शोर सुनकर बीच-बचाव के लिए गए युवक के माता-पिता व भाई को भी चोटें आई हैं। जिन्होंने अस्पताल में अपना उपचार करवाकर मामले की शिकायत पुलिस को दी है। जिसके आधार पर थाना मडलौडा में केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गांव अदियाना निवासी 30 वर्षीय दीपक पुत्र सुशील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते रविवार को वह शाम के करीब साढ़े 8 बजे मोबाइल पर बातें करता हुआ गली में जा रहा था पड़ोसी सतीश को उस पर शक हो गया कि वह उसे गाली दे रहा है। इसी गलतफहमी की वजह वे पड़ोसी सतीश उसके घर पर माता-पिता के पास उलाहना देने के लिए पहुंच गया। जिसके थोड़ी देर बाद जब वह घर गया तो माता-पिता ने उसे डांटा कि उसने सतीश के साथ गाली-गलौच क्यों की है। उसने माता-पिता को बताया कि उसने कोई गाली नहीं दी है तथा वह बात की तसल्ली करने के लिए पड़ोसी के घर जा पहुंचा तथा उससे पूछा कि उसने उसे गाली कब दी है। इस छोटी सी बात को लेकर दोनों के बीच गली में ही कहा-सुनी हो गई। इसी दौरान गांव में आयोजित एक शादी समारोह में कुछ युवक शराब का नशा आदि करके घूम रहे थे। उन्होंने जब दोनों का शोर सुना तो  वे वहां पर आ गए तथा यह कहते हुए उस पर हमला बोल दिया कि वह उसे मजा चखाएंगे। उन युवकों में से एक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर सीधा उसके माथे पर वार करने का प्रयास किया लेकिन वह बचाव में पीछे हटने लगा तो चाकू उसकी आंख व नाक के पास लगा। आरोपी ने एक बार फिर उसके ऊपर चाकू से वार किया तो उसने हाथ से रोकने का प्रयास किया जिसके चलते चाकू उसकी हथेली के पास सीधा लगा तथा हाथ में बड़ा घाव बन गया जिसमें चार टांके आए हैं। इसके अलावा अन्य युवकों ने भी उसे लाठी-डंडो से मारने-पिटना शुरु कर दिया। जब वह अपने बचाव में जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो शोर सुनकर उसकी माता, पिता व भाई आदि उसे बचाने के लिए दौड़े। जिस पर सभी युवकों ने मिलकर उनको भी मारा पीटा। जिससे उसके भाई को भी काफी अंदरूनी चोटें आई हैं। बाद में ग्रामीणों ने बीच-बचाव करके उन्हें छुड़वाया। जाते-जाते आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। आरोपियों के जाने के बाद उन्होंने अस्पताल में अपना उपचार करवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
 

Content Editor

Sanjeev Nain