हर्ष फायरिंग में युवक घायल, हत्या का प्रयास की धारा में मामला दर्ज

2020-11-30T01:09:43.103

पानीपत, (संजीव नैन) : शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक युवक के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां डाक्टरों ने उपचार के बाद युवक को रविवार को छुट्टी दे दी। वहीं मामले की सूचना पाकर समालखा पुलिस चौकी से सब इंंस्पेक्टर सुरजीत व हैड कांस्टेबल सुनील पीडि़त युवक के घर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। युवक के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में हत्या के प्रयास की धारा 307 के साथ-साथ अन्य धाराओं व शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
बैनीवाल मोहल्ला खेड़े वाली गली समालखा निवासी 19 वर्षीय राहुल पुत्र पवन ने पुलिस को बताया कि गत वीरवार को अमित उर्फ मिता पुत्र सुभाष निवासी भिगडु गढ़ी समालखा के शादी समारोह में गया हुआ था। जहां पर काफी लडक़े डीजे पर डांस कर रहे थे। उनमें से एक अमरजीत नाम का लडक़ा अवैध हथियार लिए हुए था जो नाचते हुए फायर कर रहा था। उसने युवक से कई बार फायर न करने बारे कहा लेकिन फिर भी युवक ने फायर किया।  जिससे एक गोली उसके दाहिने पैर में लगी है। युवक का आरोप है कि अमरजीत ने उसे जान से मारने की नियत से गोली मारी थी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया। वहीं मामले की सूचना पाकर उसके पिता वहां पहुंचा तथा उसे इलाज के लिये आयुष्मान भव अस्पताल पानीपत में दाखिल करवाया। जहां रविवार को उसे डाक्टरों ने छुट्टी दी है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

Content Editor

Sanjeev Nain