करनाल में पलटी इंडो-कैनिडयन की बस, ड्राईवर पर बदसलूकी का आरोप (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 04:21 PM (IST)

करनाल(केसी आर्या): करनाल नेशनल हाईवे पर बलड़ी बाईपास के नजदीक एक इंडो कैनेडियन बस पलट गई। बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। वहीं बस में सवार सभी यात्री एनआरआई थे जो सुरक्षित हैं। यात्रियों को बस शीशे तोड़कर सुरक्षित निकाला गया। वहीं मौके पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुटी हुई है। यात्रियों ने ड्राईवर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

बस में सफर कर रहे एक यात्री गुरमीत सिंह ने बताया कि वे आज सुबह कनाडा से दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली से इस बस को जलंधर जाने के लिए पकड़ा था। यात्री ने बताया कि बस का ड्राईवर बस को सही नहीं चला रहा था, जबकि सवारियों ने भी उसको बस को संभाल कर चलाने को कहा था, जिसपर ड्राईवर बोला था कि ये कनाडा नहीं है इंडिया है यहां ऐसे ही बस चलती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static