लापरवाही से हो सकता है कैंसर, बवासीर, भगन्दर, फिशर, पाईलोनिडल, साईनस (कांच) बिना आपरेशन के जर्मन मशीन से होगा ईलाज

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2023 - 05:09 PM (IST)

गुदा में जलन, दर्द रहना, खुन आना, कब्ज रहना, खुजली रहना, मस्सों का महसुस होना बवासीर या फिशर हो सकता है। बवासीर का ईलाज बिना चीर-फाड़ के, बिना टांके के ठन्डी मशीन या लेजर द्वारा, आई.आर.सी मशीन द्वारा किया जाता है। बवासीर, भगन्दर को प्रात: 10-15 मिनट में खत्म  किया जाता है। 

भगन्दर के लक्षण:- मलद्वार के  बाहर फुंसी (फिस्टुला) बन जाती है। जिसमें से मवादया पस कर रिसाव होता रहता है, कभी आता और कभी बन्द हो जाता है, भगन्दर की जड़े पौधे की जड़ों की तरह फैल जाती है, जो कि बार-बार आपरेशन कराने से भी ठीक नहीं हो पाता ।
भगन्दर का ईलाज जनता पाईल्स क्लीनिक में क्षार-सुत्र द्वारा, जो कि आयुर्वेदिक पद्धति है, जिसका कोई भी दुषप्रभाव नहीं है, क्षार -सुत्र को विश्व स्वास्थ संगठन ने और आईसीएमआर ने भी भगन्दर का सफल ईलाज माना है। जिसके बाद भगन्दर की बीमारी दोबारा नही पनपती।
 फिशर के लक्षण : गुदा में जलन, दर्द, मिर्ची लगना, गुदा का सिकुड़ा महसुस होना, लालगी होना, फिशर  मलद्वार में कब्ज के कारण, गर्म चीजे खाने से, जोर लगने से जो गुदा में जखम या चीरा हो जाता है तो उसे फिशर या नासुर कहते है।
फिशर का ईलाज ठण्डी मशीन से किया या लेजर से या इंजेकशन द्वारा सफलता पूर्वक किया जाता है। जिसमें रोगी को दर्द नहीं होता, आराम करने की आवश्यकता नहीं होती, रक्तश्राब या आराम करने की आवश्यकता नहीं होती। मात्र 10 मिनट में सम्पूर्ण कर दिया जाता है। 
जनता पाईल्स क्लीनिक उत्तर भारत का सबसे पहला बवासीर हस्पताल है। जहां पर पिछले 45 वर्षों से सेवाएं दे जा रही है।

पूर्र भारत वर्ष से हर एक प्रांत में जनता पाईल्स क्लीनिक पर रोगी अपना ईलाज कराने आते हैं, और अभी तक 15-16 लाख रोगियों का सफलता पूर्वक ईलाज हो चुका है। जनता पाईल्स क्लीनिक में बहुत दूर से या बाहरी राज्य से आये लोगों को रहने व खाने की सुविधाएं नि:शुल्क दी जाती है। नेत्रहीन रोगियों का ईलज मुफ्त किया जाता है। स्त्री रोगो जो बवासीर, भगन्दर, फिशर से पीडि़त है, उनके लिए जनता पाईल्स क्लीनिक में गुदा रोग विशेषज्ञ डा. सुखविन्द्र  कौर (बी.ए.एम.एम) सेवाओं के लिए हैं। डा. दिनेश कुमार जो कि गुदा रोग विशेषज्ञ व जर्नल सर्जन है, उनके  द्वारा ईलाज दिया जाता है।  जनता क्लीनिक की शाखाएं पंजाब में लुधियाना व अमृतसर में हैं। लुधियाना जनता क्लीनिक का पता:- 114 ए, मॉडल टाउन एक्सटैंशन, कृष्णा मन्दिर के पास (नया), गेट नं. 4 के अन्दर आकर मिले।
अमृतसर में क्लीनिक का पता:- ओल्ड जेल रोड, हरिलियम माल के सामने, 66सी बियुटी अवेन्यु (बंसल अवेन्यु)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static