शीतलहर का प्रकोप जारी, अगले चौबीस घंटों में ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी

1/16/2020 7:13:25 AM

चंडीगढ़ (धरणी): पश्चिमोत्तर क्षेत्र में हिसार, नारनौल, अमृतसर, हलवारा का पारा आज दो डिग्री दर्ज किया गया है, अगले चौबीस घंटों में कोल्ड डे तथा शीतलहर जारी रहने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने अगले चौबीस घंटों में घना कोहरा, कहीं कहीं ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी दी है। अगले 48 घंटे खराब मौसम बना रहने की संभावना है।

क्षेत्र के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहा तथा कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहा जिससे हवाई और सड़क सेवा पर असर पड़ा। अगले तीन दिन में भी घने कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। शीतलहर के कारण कुछ स्थानों पर पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की गई।

हिसार, नारनौल, अमृतसर, हलवारा का पारा क्रमश: दो डिग्री, सिरसा, फरीदकोट, गुरदासपुर तीन डिग्री, करनाल तथा भिवानी, पटियाला तथा आदमपुर क्रमश: पांच डिग्री, लुधियाना ,रोहतक छह डिग्री, पठानकोट सात डिग्री, बङ्क्षठडा सात डिग्री, अंबाला में सात और चंडीगढ़ का पारा नौ डिग्री रहा। सुबह से कोहरा तथा बादल छााए रहे तथा दोपहर में हल्की धूप निकली जिसने कोल्ड डे से राहत दिलाई।

हाल में हुई बारिश तथा धुंध गेहूं की फसल के लिए वरदान साबित हो रही है, लेकिन आलू सरसों तथा सब्जियों को नुकसान पहुंचा। यहां तक कि कुछ इलाकों में गेहूं पर येलो रस्ट रोग दिखाई दिया जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। अगले दो दिन मौसम खराब रहने के आसार हैं। अगले चौबीस घंटों में गरज के साथ ओलावृष्टि और बारिश होने तथा घने कोहरे की संभावना है।

Shivam