कोरोना वायरस का खौफ: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ की अदालतों में शनिवार व रविवार रहेगा वर्क फ्रॉम होम

8/28/2020 1:45:40 PM

चंडीगढ़ (धरणी): देश सहित प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। नेताओं सहित कई बड़े अधिकारी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। नए केसों की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है। 



अब अगले आदेश तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ की अदालतों में हर शनिवार व रविवार को वर्क फ्रॉम होम रहेगा। इसके लिए चीफ जस्टिस ने आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि पिछले कुछ समय से हरियाणा और पंजाब में कोरोना के नए केसों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। हरियाणा में तो अब रोजाना 1000 से नए केस आ रहे हैं। जिससे सरकार कि चिंता बढ़ गई है। 

vinod kumar