नोटबंदी के बावजूद कलाकार गुरदास मान पर नोटों की बारिश (Watch Pics)

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 09:14 PM (IST)

फतेहाबाद (दिनेश भारती): नोटबंदी के चलते जहां पूरा देश कैश की समस्या को लेकर परेशान है वहीं कलाकारों के सत्कार में उछाले जाने वाले नोटों का क्रेज अभी भी लोगों के दिल मे बना हुआ है। फतेहाबाद के गांव अहरंवा मे बुधवार की शाम को पंजाबी कलाकार गुरदास मान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव के ही एक परिवार के द्वारा शादी के मौके पर गांव मे खुले में गुरदान मान का अखाडा लगावाया गया। जहां पर हजारों की संख्या मे गुरदास मान के फैन पहुंचे हुए थे। वहां पर गुरदास मान पर जमकर नोटों की बरखा हुई है। आयोजन कर्ताओ के द्वारा 10, 50 और 100 के नोट जमकर उछाले गए। जहां एक तरफ आम आदमी कैश की समस्या को लेकर सुबह उठते ही लाइनों में लग रहा है वही कलाकारों पर उछाले जाने वाले नोटों का चलन अभी भी बरकरार नजर आया।


फतेहाबाद की बात की जाए तो इलाके के किसी भी एटीएम में पैसा नहीं डाला जा रहा है। बैंकों की ओर से चैक और वाउचर के माध्यम से लोगों को 2 या 4 हजार रूपये के करीब कैश दिया जा रहा है। जिसके लिए लोगों को सुबह होते ही लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है। वही कई लोग तो लाइनों मे लगने के बाद भी खाली हाथ वापिस लौट रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static