मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिद्धू हेरोइन तस्करी में काबू, चार अन्य धरे गए (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 12:41 AM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): मशहूर पंजाबी सिंगर हरमन सिंह सिद्धू अपने चार साथियों के साथ नशा तस्करी के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। हरमन के पास से 52.10 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। यह सफलता हरियाणा की सिरसा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान हासिल की। 

जानकारी के मुताबिक, सीआईए स्टाफ सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर के नेतृत्व में जिले भर में ऑपरेशन प्रबल प्रहार चलाया हुआ है। ऑपरेशन प्रबल प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा इंस्पेक्टर दलेराम की टीम ने नाकाबंदी के दौरान होन्डा सिटी कार सवार 5 तस्करों के कब्जा से 52.10 ग्राम हेरोइन बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

पकड़े गए नशा तस्करों की पहचान कार चालक रमणीक सिंह पुत्र प्रीतपाल सिंह जाति जट्ट सिख वासी वार्ड नंबर-7 मानसा, पंजाबी गायक हरमन सिद्धू पुत्र गुरदेव सिंह जाति जट्ट सिख वासी ख्याला कलां पंजाब, सुरजीत सिंह कंबोज पुत्र महेंद्र सिंह वासी हुडा सेक्टर सिरसा, मनोज कुमार वाल्मिकी पुत्र धर्मवीर सिंह जाति वासी सेक्टर 19 सिरसा व अनुराग उर्फ अन्नू अरोड़ा पुत्र अशोक कुमार वासी परमार्थ कॉलोनी सिरसा के रूप में हुई है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपीयों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में सप्लायर समेत 6 लोगों के खिलाफ थाना डिंग मंडी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static