हनीप्रीत का ड्रोन कनैक्शन, सिरसा को भी था जलाने का प्लान

11/14/2017 5:28:05 AM

चंडीगढ़: दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार राम रहीम और उसकी चहेती हनीप्रीत ने मिलकर कानून से टकराने की कितनी बड़ी साजिश रची थी इसका खुलासा अब पुलिस के एक हलफनामे से हुआ है। 

हरियाणा पुलिस ने कोर्ट को बताया कि डेरा समर्थकों के पास से पुलिस को हथियारों के जखीरे के साथ-साथ एक ड्रोन भी मिला था जिससे वह पुलिस बल पर निगाह रखते थे। अपनी-अपनी करतूतों की वजह से राम रहीम और उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत जेल तो चले गए लेकिन जेल जाने से पहले दोनों ने कानून से लोहा लेने के लिए जैसी साजिश बुन रखी थी उसकी बारीकियां देखकर अब पुलिस वाले और कानून के जानकार भी हैरान हैं। 

बताया जा रहा है कि पंचकूला की तरह सिरसा को भी जलाने का प्लान बनाया गया था। दोनों ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर राम रहीम की गिरफ्तारी पर सिर्फ पंचकूला ही नहीं बल्कि हरियाणा के सिरसा शहर में भी बड़े पैमाने पर आगजनी, बवाल और कत्ल की साजिश बना रखी थी लेकिन पुलिस और अद्र्ध सैनिक बलों की तैनाती की वजह से वे अपने इरादे में कामयाब नहीं हुए।