पैंशनरों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष

10/11/2017 1:03:07 PM

टांडा उड़मुड़ (गुप्ता): म्यूनिसिपल पैंशनर एसोसिएशन उड़मुड़ टांडा की अहम मीटिंग शिमला पहाड़ी पार्क में प्रधान शिंगारा सिंह की देख-रेख में हुई। इसमें विशेष तौर पर जालन्धर रीजन के प्रधान रिटायर्ड कार्यकारी आफिसर बिमलजीत सिंह हाजिर हुए। 

एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि हम सरकार के आगे काफी समय से अपनी मांगे रख रहे हैं मगर सरकार की ओर से हमें अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम पैंशनर्ज को जो मुश्किलें आ रही हैं उनमें डी.ए. की किश्त का बकाया, जनवरी 2017 और जुलाई 2017 से डी.ए. की किस्तें दिए जाने वाला 50 प्रतिशत डी.ए. बेसिक में मर्ज किया जाए और मैडीकल भत्ता भी 2500 प्रति महीना किया जाए।
उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें जल्द परवान नहीं की गईं तो बड़े स्तर पर संघर्ष किया जाएगा और पैंशनरों की ओर से सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी तथा रोष प्रदर्शन भी किया गया।