डेरा विवाद के कारण निजी स्कूल 28 तक बंद

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 11:01 AM (IST)

धर्मकोट (सतीश): पंचकूला की अदालत द्वारा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार देने के बाद उत्पन्न हालात के मद्देनजर स्थानीय शहर में सभी स्कूल सोमवार तक बंद रखे जाएंगे।

इस अवसर पर एस.एफ.सी. स्कूल के डायरैक्टर अभिषेक जिंदल, एंजल हार्ट स्कूल के चेयरमैन एडवोकेट करन शर्मा, नवयुग स्कूल के एम.डी. जसविन्द्र सिंह, यू.के. इंटरनैशनल स्कूल की प्रिं. मैडम राजविन्द्र ढिल्लों, एच.एस. कान्वैंट स्कूल धर्मकोट के चेयरमैन हेमंत शर्मा, ए.डी. स्कूल के प्रिं. राकेश सचदेवा ने बताया कि हालात के मद्देनजर 28 अगस्त तक सारे स्कूल बंद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static