SYL मामला: SC ने केंद्र सरकार को दिया 6 हफ्ते का समय, 8 नवंबर को होगी सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 11:45 AM (IST)

दिल्ली: पंजाब व हरियाणा के बीच सतलुज-यमुना लिंक नहर के निर्माण का मामला एक बार फिर गरमा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई हुई। हरियाणा और पंजाब के बीच इस मुद्दे को हल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 6 हफ्ते का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी। हरियाणा सरकार इस मसले पर आगे बढ़ते हुए केंद्र सरकार के पास पहुंच थी।उल्लेखनीय है कि एसवाईएल मसले पर सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के हक में फैसला दे चुका है, लेकिन पंजाब ने इस फैसले के तहत अभी तक आगामी कार्रवाई नहीं की है। इसी के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के नेताओं, मंत्रियों व अधिकारियों को साथ लेकर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। साथ ही वर्तमान हालात की यथास्थिति से अवगत करवाया। 

गडकरी ने इस बारे में पूरी तरह से हरियाणा के हितों की रक्षा का विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि सतलुज-यमुना लिंक नहर के निर्माण का विषय है। एस.वाई.एल. का निर्माण हो जाए तो पानी से संबंधित विषय का निपटान परस्पर बातचीत से कर लिया जाएगा। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static