13 अगस्त को रोक दी जाएंगी पंजाब जाने वाली ट्रेनें, किसानों ने सरकार को चेताया

8/1/2019 9:13:45 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): किसान स्वाभिमान आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 13 अगस्त तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे पंजाब जाने वाली सभी रेलों को रोक देंगे। 14 अगस्त से किसान बहादुरगढ़, दादरी और जुलाना में रेल रोककर अपनी नाराजगी जताएंगे। यह कहना है भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल का। किसान नेता रमेश दलाल बहादुरगढ़ में स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

रमेश दलाल का कहना है कि किसान पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर जुलाना के किला जफरगढ़ गांव में आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रही। इसीलिए अब किसानों ने सरकार से आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है और सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि या तो उनकी मांगे 13 अगस्त तक मान ली जाए नहीं तो किसान बहादुरगढ़, दादरी और जुलाना से होकर पंजाब को जाने वाली सभी रेल रोकने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि रेल रोकने का यह फैसला 28 जुलाई को जींद के किला जफरगढ़ में हुई हरियाणा स्वाभिमान पंचायत में लिया गया है।

बता दें कि एसवाईएल, एमएसपी, मेट्रो और जमीन अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर किसानों ने अपने आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है। भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल इस पूरी रणनीति के पीछे काम कर रहे हैं। रमेश दलाल सरकार से पिछले लंबे समय से बहादुरगढ़ क्षेत्र को आर जोन घोषित करने, जमीन अधिग्रहण का मुआवजा बढ़ाने, बहादुरगढ़ मेट्रो का सापला तक विस्तार करने, डाबोदा खुर्द गांव के पास झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग पर केएमपी पर कट खोलने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं और अब उनके आह्वान पर किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू करने की बात कही है। 

Shivam