हरियाणा व पंजाब के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी

7/24/2019 1:55:31 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आज शाम से अगले दो दिन तक पंजाब हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है।  विभाग के निदेशक सुरिंदर पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, करनाल के साथ महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, गुरुग्राम, रोहतक, हिसार, भिवानी, सोनीपत, पानीपत में भारी बारिश होने की संभावना है।



उन्होंने बताया कि बताया कि कई जगह (पंजाब के नार्थ ईस्ट जिलों में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना है। पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, नवांशहर, होशियरपुर, जालन्धर, कपूरथला, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, रूपनगर और चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। विभाग के निदेशक सुरिंदर पॉल ने बताया कि अगले 48 घण्टे मौसम को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है।

Shivam