झोंपड़ी में सो रहे मजदूरों को लगाई आग; 1 की मौत

2/25/2017 9:37:30 AM

बनूड़  : बनूड़ जीरकपुर नैशनल हाईवे नंबर 64 स्थित गांव अजीजपुर में झोंपड़ी में सोए हुए 8 मजदूरों पर देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने ज्वलनशील पदार्थ फैंक कर आग लगा दी। आग से बुरी तरह झुलस जाने के कारण 21 वर्षीय एक नौजवान की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी के अनुसार नैशनल हाईवे नंबर 64 को चौड़ा करने के लिए बड़े स्तर पर लेबर काम कर रही है। अकरम नामक ठेकेदार ने नैशनल हाईवे पर बनने वाली समूचे पानी की निकासी वाली पुलिया का ठेका लिया हुआ है। पुलिया बनाने के लिए ठेकेदार ने 8 व्यक्तियों को लेबर के तौर पर रखा हुआ था जो बीती रात मेहनत-मजदूरी करने के बाद सड़क किनारे बनाई अपनी झोंपड़ी में सोए हुए थे। 

जिससे सभी व्यक्ति बुरी तरह से झुलस गए। बाद में नदीम पुत्र अख्तर निवासी खड़का जिला सहारनपुर (यू.पी.) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी अजीम, इकराम, इमरान, जबीर, सदाम और जाहुल आदि सभी निवासी सहारनपुर (यू.पी.) बुरी तरह झुलस गए। राहगीरों ने फायर ब्रिगेड को  भी  मौके  पर फोन कर दिया था, परंतु फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां घटना के कई घंटे बाद पहुंचीं तब तक आग पर काबू पाने तक नदीम बुरी तरह जल चुका था।