राष्ट्रीय पंजाबी महा सभा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन, 51 वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
punjabkesari.in Tuesday, Mar 22, 2022 - 09:20 PM (IST)

ब्यूरो रिपोर्ट: राष्ट्रीय पंजाबी महा सभा के द्वारा राजस्थान के भरतपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई सम्मानित लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सभा की ओर से 51 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमेन एवं राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के संरक्षक राजीव अरोडा ने कहा कि राजस्थान के हर जिले में स्वेदश चोपड़ा मेमोरियल फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट स्थापित किया जाएगा। जिसकी शुरूआत भरतपुर से की जाएगी।
इससे पहले भी पंजाबी महासभा कि ओर से स्वर्गीय स्वेदश चोपडा जी के नाम पर समाज सेवा के काम किए गए हैं साथ ही जन कल्याण के कामों में भी पंजाबी महा सभा की अहम भूमिका रही है।