पशुओं से भरे कैंटर लूटने की वारदात में 1 गिरफ्तार

1/11/2019 2:11:00 PM

रेवाड़ी(वधवा): जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गांव चांदुवास पुल के नजदीक पशुओं से भरी गाड़ी के चालक व क्लीनर को बंधक बनाकर गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम देने की वारदात में शामिल गांव आसलवास निवासी सत्यबीर को बावल थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान लूट की इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों तथा गाड़ी के बारे में पूछताछ की जा रही है

जांचकत्र्ता पुलिस अधिकारी विजयपाल ने बताया कि 13 नवम्बर की देर शाम को अलवर जिला निवासी गाड़ी चालक सुंदर सिंह अपने साथी चालक रविन्द्र व सहयोगी क्लीनर जावेद के साथ अपनी गाड़ी में सीकर से 28 भैंस व 6 कटड़े भरकर दिल्ली के लिए चला था। जब वह रात को अपनी गाड़ी को लेकर जयपुर-दिल्ली हाईवे पर गांव चान्दुवास पुल के पास पहुंचा तो 3 गाडिय़ों में 9-10 बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने तीनों के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना लिया। तत्पश्चात आरोपी पशुओं से भरी गाड़ी को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सुन्दर सिंह की शिकायत पर लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया था। बीती रात उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Deepak Paul