नहर में नहाने गया 10वीं का छात्र डूबा, मौत

6/18/2019 2:23:21 PM

रेवाड़ी (वधवा): एन.एच.-8 के पास ड्योढई के पास बीती सायं जे.एल.एन. नहर में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए एक 10वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई।  छात्र की डूबता देख उसके दोस्त वहां से भाग निकले और डर के मारे रात भर घर नहीं पहुंचे। सुबह एक दोस्त ने इसकी सूचना छात्र के परिजनों को दी। खास बात यह है कि नहर पर नहाते समय होने वाली मौत के आंकड़ों को कम करने के लिए एक माह पहले ही तत्कालीन डी.सी. अशोक कुमार शर्मा ने धारा 144 लगाई थी। 

जानकारी अनुसार जाटूवास निवासी 16 वर्षीय साहिल 10वीं कक्षा का छात्र था। शनिवार को वह ड्योढई गांव के निकट जे.एल.एन. नहर में नहाने गया था। उसके साथ गांव के ही रहने वाले उसके 4 दोस्त भी थे। पांचों दोस्त नहर में नहाने उतर गए। बताया जा रहा है कि नहाते समय साहिल पानी में डूब गया। छात्र के डूबते ही उसके चारों दोस्त घबरा गए तथा वहां से भाग गए लेकिन वापस घर नहीं पहुंचे। सुबह एक छात्र ने पहुंचकर घटना के बारे में बताया। सूचना के बाद मॉडल टाऊन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नहर में शव की तलाश की। काफी मशक्कत के बाद साहिल का शव नहर में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस चारों दोस्तों से पूछताछ कर रही है। जिससे मौत की असली वजह का पता चल सके।

Isha