कृष्ण-सुदामा गौशाला भालखी में 18 गऊ की मौत, रोष

12/23/2017 12:49:39 PM

कनीना(ब्यूरो):कनीना-नारनौल मार्ग पर दोंगड़ा अहीर के समीपवर्ती गांव भालखी में करीब 2 वर्ष पूर्व बनाई गई कृष्ण-सुदामा गौशाला में बीती रात्रि डेढ़ दर्जनभर देसी गायों ने दम तोड़ दिया। इन मृत गायों को गौशाला प्रबंधन की ओर से रात्रि के समय ही मिट्टी में दबाने की कार्रवाई शुरू की गई। ग्रामीणों को मानना है कि करीब सैंकड़ों गायें मरी हैं जबकि प्रबंधन द्वारा 18 गायों के मरने की पुष्टि की है। इस घटना का मालूम तब हुआ जब गौशाला का ट्रैक्टर मृत गायों को लेकर बणी में जा रहा था तब फंसने के कारण ग्रामीणों को जानकारी हो गई। मृत गायों को पशु चिकित्सकों की ओर से पोस्टमार्टम किया गया है। गाय मरने की सूचना मिलने पर हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य दयाशंकर तिवारी, गौशाला संघ के मंत्री सुरेश कौशिक, अरुण कौशिक, वीरेंद्र भोजावास, प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

गौशाला के महंत सुरेश मुनि की ओर से बताया गया कि बीते दिवस से गायें अचानक मौत का शिकार हो रही हैं।इसकी वजह गांव से आई रोटियां आदि खाने के कारण फूड प्वायजनिंग होना बताया जा रहा है। पशुपालन विभाग के एस.डी.ओ. जयवंत सिंह जून की टीम में शामिल प्रदीप, बलजीत सिंह, अरुण जैन, रविंद्र सिंह गायों के उपचार के लिए जुटे हुए हैं। दयाशंकर तिवाड़ी ने बताया कि गौशाला में बुचियावाली गौशाला से बची हुई रोटियां आई थीं, जो गायों को खिला दी गईं जिसके खाने से बीमारी फैल गई और गायों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अनेक गायों को बीमारी से बचा लिया गया है। चिकित्सक दल गायों की देखरेख कर रहा है। गायों की मौत को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इधर, दोंगड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज रणवीर सिंह ने कहा कि करीब डेढ़ दर्जन गायों की मौत हुई है। जिसकी जांच की जा रही है।