40 ओवरलोडिड वाहन जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 06:00 PM (IST)

नारनौल (संतोष): ओवर लोङ्क्षडग वाहनों के आवागमन पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गठित टीम ने गत दिवस देर सायं तक 40 वाहनों के चालान किए। ए.डी.सी. ने बताया कि निर्धारित मात्रा से अधिक व ट्रकों के ऊपर तक बनी बॉडी तक सामान लाने व ले जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा औचक निरीक्षण किया जाता है। गत दिवस नांगल चौधरी व रेवाड़ी रोड व जिले के विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया। गत माह के दौरान भी लगभग 53 लाख रुपए के चालान किए गए थे। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह औचक निरीक्षण जारी रहेगा तथा ओवरलोड को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। ओवरलोडि वाहनों से जहां यातायात व्यवस्था बिगड़ती है, वहीं दूसरी ओर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। जिले के विभिन्न स्थानों पर वाहन चालकों से आवश्यक दस्तावेज के बारे में भी जानकारी ली तथा पुलिस बल की सहायता से किसी भी नियम का उल्लंघन करने वाले चालक पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

static