पूर्व सेना अधिकारी से लॉटरी के नाम पर 49 लाख की ठगी

12/20/2019 11:42:40 AM

रेवाड़ी (पंकेस): गांव बेरली निवासी सेना के पूर्व अधिकारी से ठगों ने करोड़ों रुपए की लॉटरी निकलने का लालच देकर 49 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस को दी शिकायत में पूर्व सैनिक बनवारी लाल ने कहा है कि वह सेना से जूनियर कमीशन ऑफिसर (जे.सी.ओ.) पद से सेवानिवृत्त है। मार्च माह में उसके पास एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनकी 5 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है। यह पैसे लेने के लिए उन्हें उनके बैंक खाते में कुछ पैसे जमा करवाने होंगे।

लालच में आकर उसने बताए गए खातों में पैसे जमा करवाने शुरू कर दिए। ठग बार-बार लालच देकर उससे अलग-अलग बैंक खातों में रुपए जमा करवाते रहे। उन्होंने करीब 49 लाख रुपए जमा करवा लिए। लाखों रुपए जमा करवाने के बाद जब लॉटरी के पैसे नहीं मिले तो उसे ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। बनवारी लाल ने ठगों के मोबाइल नंबर व बैंक में पैसे जमा करवाने संबंधित जानकारियां भी पुलिस को दी है। जाटूसाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Isha