बंदरों के झुंड ने किया युवती पर हमला, घायल

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2019 - 01:24 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (मोहन): महेंद्रगढ़ निवासी शालू को बंदरों ने काटकर जख्मी कर दिया। घायल युवती को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों से मिली जानकारी अनुसार महेंद्रगढ़ निवासी 25 वर्षीय शालू को बंदरों ने काट खाया।

गौरतलब है कि महेंद्रगढ़ में विभिन्न स्थानों पर बंदरों का उत्पात छाया हुआ है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि शालू कालेज में शिक्षा ग्रहण करती है जब वह कालेज से अपने घर वापस आ रही थी तो बंदरों ने उस पर हमला कर उसे गंभीर कर दिया।

परिजनों का कहना है कि क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बंदरों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। परिजनों का यह भी कहना है कि प्रशासन ने जैसे जगह-जगह पर गायों के लिए गौशाला खेल रखी है वैसे ही इन बंदरों के लिए भी कोई ऐसा बंदोबस्त किया जाए कि सभी बंदरों को उसमें रखा जा सके व क्षेत्र के लोगो को बंदरों के उत्पात से छुटकारा मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static