प्रशासन ने अवैध कब्जों पर चलाई जे.सी.बी.

12/18/2017 2:13:34 PM

तोशाम(ब्यूरो):तोशाम क्षेत्र के लगभग 6 गांवों में ग्रामीणों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को प्रशासन द्वारा हटवाया गया। खंड विकास पंचायत अधिकारी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में गांव गारनपुरा खुर्द, छपार जोगियान, झुल्ली, भारीवास व तोशाम में पंचायत की जमीन अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। गांव गारनपुरा खुर्द के मुख्य चौक में प्रताप, सुभाष, पप्पू व रोहताश ने अवैध रूप से शौचालय, बाथरूम व पानी की टैंकी बना रखी थी, जिसको तोड़ा गया।

गांव छपार जोगियान में रिसाल, सूबे सिंह ने पंचायत जमीन पर अवैध रूप से बोर करके खेती कर रहा था, जिसको शांतिपूर्वक हटावा दिया गया। उसके बाद गांव भारीवास में राधेश्याम अपने परिवार सहित पशु हॉस्पिटल में अवैध रूप से रहा रहा था, जिसको बाहर हटाया गया व गांव झुल्ली में प्रताप ,बलबीर ने हरिजन श्मशान भूमि में अवैध रूप से कमरे बनाए हुए थे, जिनको प्रशासन ने हटा दिया। इसके बाद तोशाम में गली में बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया। इस मौके पर बी.डी.पी.ओ. सुभाष शर्मा, पंचायत सचिव अनिल कुमार, बलजीत सिंह, छतर सिंह पटवारी व पुलिस बल मौजूद था।