अधिवक्ताओं ने युवक को कोर्ट परिसर में पीटा

9/30/2015 1:25:31 AM

रेवाड़ी (वधवा): मंगलवार की दोपहर को जिला कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के एक समूह द्वारा युवक की पिटाई कर दी गई। जिस समय इस युवक की धुनाई की जा रही थी तो उस समय कोर्ट परिसर में आने वाले लोगों की भारी भीड़ जुट गई। पूछताछ के बाद पता चला कि इस युवक व उसके साथियों ने एक अधिवक्ता के साथ कथित रूप से दुव्र्यवहार किया था। अधिवक्ताओं ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अधिवक्ता भोपाल सिंह ने बताया कि एक समारोह स्थल में अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर कोनसीवास के 4-5 युवक उनके पास कोर्ट परिसर में आए और आरोप लगाने लगे कि अवैध कब्जे की शिकायत उनके द्वारा करवाई जा रही है। अधिवक्ता ने जब युवकों को समझाते हुए कहा कि इस शिकायत से उसका कोई लेना-देना नहीं है तो युवक उसके साथ अभद्रता पर उतर आए और दुव्र्यवहार करने लगे। 
बताया जाता है कि बार-बार समझाने पर भी जब युवक नहीं माने तो साथी अधिवक्ताओं ने उन्हें कोर्ट परिसर से जाने को कहा। मामला इतना बढ़ गया कि एकत्रित अधिवक्ताओं ने जब उनकी पिटाई शुरू की तो एक युवक उनके हत्थे चढ़ गया और बाकी साथी फरार हो गए। जिस समय युवक की पिटाई की जा रही थी तो किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। अधिवक्ता भोपाल सिंह ने कहा कि आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया और माडल टाऊन सैक्टर-3 पुलिस चौकी पर इनके खिलाफ शिकायत दे दी गई है।