धरने पर बैठे किसानों को मिला तंवर का साथ

2/7/2016 2:36:54 PM

रेवाड़ी (वधवा): प्रदेश सरकार द्वारा 120 मीटर चौड़े सड़क मार्ग को बनाने के लिए रेवाड़ी के 4 गांवों की अधिग्रहण की जाने वाली करीब 110 एकड़ भूमि की मुआवजा राशि बढ़ाए जाने को लेकर पिछले 3 दिनों से कर्नल राम सिंह चौक पर बैठे किसानों के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। अशोक तंवर ने कहा कि सरकार किसी बड़े हंगामे के इंतजार में है, तभी तो किसानों की मांग को मानना तो दूर उनसे बात भी नहीं कर रही।

अशोक तंवर ने कहा कि रेवाड़ी के जिन 4 गांवों के किसान धरना देने पर मजबूर हैं, उनकी मांगें वाजिब हैं और सरकार के कुछ नेता भी मान चुके हैं कि उनकी मांग पर सरकार जल्द ही फैसला लेगी। भाजपा नेता किसानों के बीच पहुंचकर एक सप्ताह का समय दे चुके हैं। मांग पर कोई विचार नहीं होने के कारण किसानों को एक बार फिर धरना देने पर मजबूर होना पड़ा है। किसानों का धरना सरकार की नाकामी का ही एक परिणाम है। तंवर ने कहा कि अगर समय रहते सरकार नहीं चेती तो वे रेवाड़ी में किसानों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।