सैल्फ आइसोलेशन तोडऩे वालों पर केस दर्ज, 6 वाहनों को जब्त कर 15 के काटे चालान

3/29/2020 3:34:03 PM

रेवाड़ी : गुजरात व पुणे से लौटे 2 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन के लिए घर में ही सैल्फ आइसोलेशन में रखा था लेकिन दोनों ही बाहर घूमते हुए मिले। दोनों को कसौला थाना पुलिस ने पकड़कर स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया है। उनके खिलाफ कसौला थाना में ही धारा 188 के तहत केस भी दर्ज किया गया है।

लॉकडाऊन के बावजूद कानून का उल्लंघन करने वाले अन्य लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने गांव खोरी में शराब ठेका खुला पाए जाने पर सेल्समैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। गांव भाड़ावास में एक व्यक्ति से 12 बोतल शराब की पकड़ी है। पुलिस ने लॉकडाऊन के दौरान 6 वाहनों को जब्त किया और 15 वाहनों के चालान काटे।

Isha