चपड़ासी व कम्प्यूटर आप्रेटर को नौकरी से हटाया

2/18/2019 3:23:03 PM

रेवाड़ी (गंगाबिशन): गांव जोनावास स्थित द रेवाड़ी सैंट्रल बैंक को-आप्रेटिव बैंक के 2 कर्मचारियों ने बैंक अधिकारी पर आरोप लगाया है कि अधिकारी ने बिना कोई कारण बताए और बिना कोई नोटिस जारी कर उन्हें नौकरी से हटा दिया है। जब बैंक अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी तो उन्होंने सी.एम. विंडो व लेबर कोर्ट में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। बैंक में पिछले 7 साल से बतौर चपड़ासी कार्य कर रहे नरेन्द्र खिजूरी व 3 साल से कम्प्यूटर आप्रेटर के पद पर रहे प्रवीण कुमार बालियर खुर्द ने बैंक डायरैक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे इतने सालों से यहां कार्य कर रहे हैं। और आज तक कोई भी शिकायत का मौका नहीं दिया। डायरैक्टर ने उन्हें बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया और उनके स्थान पर अपनी पुत्रवधू व पुत्रवधू के भाई को नौकरी पर रख लिया जो कि जाबराना व इरादतन कार्य है। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने उनको जान से मारने की धमकी भी दी है। 

उन्होंने कहा कि डायरैक्टर ने अन्य अधिकारियों से साज-बाज होकर मनमानी तरीके से उन्हें पदमुक्त कर दिया है। नरेन्द्र ने कहा कि 17 जनवरी को उसे नौकरी से हटा दिया जिसके बाद से वे न्याय के लिए ठोकरें खा रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस ढलती उम्र में उसे दूसरी नौकरी भी नहीं मिल सकती। नौकरी से हटने के बाद उसके परिवार पर आॢथक संकट आ गया है। प्रवीण ने कहा कि 12 फरवरी को उसे नौकरी से हटा दिया। एक महीने के अंदर ही बैंक अधिकारियों ने बिना किसी कारण व नोटिस के हम 2 कर्मचारियों को बाहर कर दिया जबकि नौकरी से हटाने के लिए एक महीने पहले नोटिस जारी करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि जब बैंक अधिकारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की तो उन्होंने सी.एम. विंडो व लेबर कोर्ट में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

Deepak Paul