चौटाला 10 जुलाई को वाहन रोकने के फैसले पर पुनर्विचार करें: शर्मा

7/7/2017 3:45:09 PM

चंडीगढ़:हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा ने इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला से 10 जुलाई को पंजाब-हरियाणा सीमा पर वाहन रोकने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। शर्मा ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि इनेलो नेताओं के इस कदम से न केवल आम जनता को परेशानी होगी बल्कि इससे दोनों राज्यों के बीच सामाजिक सौहार्द बिगडऩे की संभावना हो सकती है।

उन्होंने कहा कि एसवाईएल नहर का मामला उच्चतम न्यायालय में अंतिम दौर पर चल रहा है और हरियाणा सरकार इसके इसके लिए मजबूती से पैरवी कर रही है तथा पूरा विश्वास है कि फैसला राज्य के पक्ष में आएगा और राज्य को और इसके किसानों को उनके हक का पानी मिलेगा। शर्मा ने कहा कि एसवाईएल का मामला राज्य के लगभग 2.5 करोड़ लोगों से जुड़ा है तथा किसी एक पार्टी या संगठन का नहीं है।   उल्लेखनीय है कि इनेलो ने एसवाईएल नहर के जल्द निर्माण को लेकर 10 जुलाई को पंजाब-हरियाणा सीमा पर वाहनों की आवाजाही रोकने का एलान किया है।