नाकाबंदी कर 783 वाहनों की चैकिंग, 119 के काटे चालान

7/16/2017 1:53:09 PM

रेवाड़ी : अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शनिवार को पुलिस ने जिला में नाकाबंदी की। इसी दौरान वहां से गुजरने वाले प्रत्येक छोटे व दोपहिया वाहनों की जांच की गई। एस.पी. संगीता कालिया ने बताया कि जिले में होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व वांछित अपराधियों को दबोचने के लिए अचानक इस प्रकार से नाकाबंदी जांच की गई है। इस अभियान के दौरान जिले में 28 जगह नाकाबंदी की गई। 783 वाहनों को चैक किया गया और 119 वाहनों का चालान किया गया। अपराधों की रोकथाम, कानून व्यवस्था को बेहतर करने व शराब तथा गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उनका अभियान जारी है।