2 अवैध कॉलोनियों के निर्माण ध्वस्त

1/18/2019 11:52:10 AM

रेवाड़ी(वधवा): जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम ने वीरवार को धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव महेश्वरी में लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही 2 अवैध कालोनियों में कार्रवाई की गई। गांव महेश्वरी में कुछ लोगों द्वारा लगभग 7 एकड़ में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी व एक कालोनी में रोड बिछाए जा रहे थे। जिसे जिला प्रशासन की मदद व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार, नायब तहसीलदार, धारूहेड़ा की देखरेख में टीम द्वारा धारूहेड़ा पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध कालोनियों में बनी हुई लगभग 12 डी.पी.सी., एक निर्माण तथा सभी रोड नैटवर्क को उखाड़ दिया गया। विभाग की इस कार्रवाई के चलते अवैध कालोनाइजरों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।

जिला नगर योजनाकार ने लोगों से अपील की कि नियंत्रित शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करे। आमतौर पर इन अवैध कालोनियों में धारूहेड़ा, भिवाड़ी क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारी या वर्कर्स द्वारा प्लाट डीलरों के बहकावे व झांसे में आकर खरीदे जाते हैं। इन औद्योगिक इकाइयों से भी अनुरोध है कि वे इस बारे में अपनी यूनिट में कार्यरत कर्मचारियों व कर्मियों को भी सूचित करें कि किसी भी अवैध कालोनी में कोई प्लाट न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें। कोई भी प्लाट खरीदने से पहले कालोनी की वैधता बारे व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने बारे जिला नगर योजनाकार कार्यालय, सैक्टर-1, से किसी भी कार्य दिवस को पता किया जा सकता है। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर बसाई जा रही अवैध कालोनियों पर भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Deepak Paul