मारपीट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

2/23/2019 11:40:12 AM

कनीना(विजय): बीते अगस्त माह में कनीना थाना के अंतर्गत गांव बवाना में मारपीट कर घायल करने वाले लोगों पर पुलिस ने चिकित्सकों की राय पर जानलेवा हमले की धारा को इजाद किया है। इस बारे में बवाना वासी रामस्वरूप ने बताया कि बीते अगस्त माह में उनके घर पर आकर हमला कर दिया था जिसमें उनके पुत्र धर्मेंद्र सिंह व राजकुमार तथा स्वयं राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने लाठी-डंडों एवं हथियारों से हमला किया था जिससे उसके पुत्र धर्मेंद्र के  सिर में गंभीर चोटें आई थी, जिसे पी.जी.आई.एम.एस. रोहतक दाखिल कराया गया था। वहां पर चले लम्बे ईलाज के बाद वे घर पंहुचे तो पुलिस ने उनके बयान कलमबद्ध किए।

 कनीना थाने के एडीशनल एस.एच.ओ. सत्यवीर सिंह ने कहा कि चिकित्सकों से राय लेने के बाद जानलेवा धाराएं इजाद की गई हैं। हमले में 10 लोग शामिल गए हैं जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है जिसमें डेविड, अनूप सिंह, करण सिंह, सुभाष, दीपक, सोमबीर, राजेश, विष्णु, रामानंद व सतबीर शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है। 

Deepak Paul