पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, नागरिकों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना

2/14/2021 4:40:58 PM

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : एसयूसीआई के तत्वावधान में नगर के राव तुलाराम पार्क में पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। स्टेशन मास्टर रेवाड़ी की मार्फत रेल मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन सौंपा गया। एसयूसीआई के जिला सचिव कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों बंद होने की वजह से नागरिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शहर एवं जिला के नागरिकों को अपनी रोजी-रोटी के लिए आना-जाना पड़ता है। विशेष तौर पर नौकरी करने वाले, हर रोज दिल्ली से सामान लाने वाले, दुकानदार एवं व्यापारियों, दूध विक्रेता को दिल्ली आना-जाना पड़ता है।

कोविड-19 के चलते तमाम ट्रेन बंद कर दी गई थी। उन्होंने एक्सप्रेस ट्रेन चला दी गई हैं, परंतु अब तक पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलाई गई। आम आदमी का एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करना आर्थिक दृष्टि से काफी महंगा है। रेलवे मंत्री से मांग की जाएगी की पैसेंजर ट्रेनें तुरंत चलाई जाए, ताकि जनसाधारण अपने आर्थिक जीवन को पटड़ी पर ला सके। 

Content Writer

Manisha rana