स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर विदेशी सिगरेट बेचता पकड़ा

12/16/2017 1:38:12 PM

रेवाड़ी(ब्यूरो):बाजारों में विदेशी सिगरेट का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। दिल्ली में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग की कुं भकर्णी नींद टूटी और उसने रेड करके विदेशी सिगरेट बेचते हुए एक दुकानदार को रंगेहाथों दबोच लिया। सी.एम.ओ. के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। टीम ने शहर के पैठ बाजार में छापेमारी की और वहां की एक दुकान से विदेशी सिगरेट के 52 पैकेट बरामद किए। टीम के बाजार में पहुंचते ही दूसरे दुकानदारों में भी अफरा-तफरी मच गई। टीम में शामिल डिप्टी सी.एम.ओ. डा. सर्वजीत थापर ने कहा कि पिछले कई दिनों से भारतीय कानूनों को उल्लंघन कर विदेशी सिगरेट बेचने की शिकायतें मिल रही थीं। बिना किसी स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी के कोई भी ऐसा प्रोडक्ट बेचना गैर कानूनी है। बहरहाल, टीम द्वारा पकड़े गए पैकेट्स को सील कर दिया गया है और आरोपी दुकानदार के खिलाफ  कार्रवाई शुरू कर दी है।