गांवों की बैठक में उठी मांग, ‘गैंगरेप पीड़िता को मिले डी.एस.पी. पद’

9/21/2018 12:18:17 PM

रेवाड़ी(वधवा): छात्रा के साथ हुए गैंगरेप ने सभी को हिलाकर रख दिया है। समाजसेवी मेजर डा. टी.सी. राव ने जिला के गांव बेरली कलां के बस स्टैंड पर इस मुद्दे को लेकर बुलाई गई। उन्होंने बैठक में कहा कि सरकार का नैतिक फर्ज बनता है कि वह पीड़िता को सम्मान से जीने का हक प्रदान करे। उनकी मांग है कि सामाजिक अपमान का दंश झेल रही छात्रा के जख्मों पर मरहम लगाते हुए उसे हरियाणा में डी.एस.पी. का पद प्रदान किया जाए। 
 

उन्होंने इस जघन्य कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग की। डा. राव ने इस वारदात में शामिल तत्वों में संस्कारों की कमी बताते हुए कहा कि उन्हें परिवार और स्कूल से अच्छे संस्कार नहीं मिले। हैरत की बात है कि इन आरोपियों में से एक सेना में कार्यरत होते हुए इस वारदात में शामिल पाया गया। बैठक का संचालन रविन्द्र आशावादी ने किया। जिसमें कै. धर्मवीर डागर, रघुवीर सिंह, जोगिन्द्र, रूपक, सरपंच हंसराज, सूबेदार रामसिंह, कृष्ण कुमार, डा. रामेश्वर, रामकुमार, नरेश कहाड़ी, जोगेन्द्र हालूहेड़ा आदि उपस्थित थे।

Rakhi Yadav