यहां बरसात की कमी के चलते बाजरा की फसल सूखने की कगाार पर!

7/23/2017 12:31:01 PM

कनीना : सावन मास में क्षेत्र में बरसात नहीं होने से खरीफ की फसल सूखने के कगार पर पंहुच रही है, जिसे लेकर किसान चिंतित हैं। विदित रहे कि कनीना ब्लाक में करीब 34 हजार हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि है जिसमें करीब 16 हजार हैक्टेयर में कपास तथा 14 हजार हैक्टेयर में बाजरे व अन्य फसल की बिजाई की गई है। साढ़े माह में हुई प्री-मानसून की बारिश में ये फसलें लगाई गई थी उसके बाद समय-समय पर हुई बरसात से फसलों में रौनक छा गई थी। अब पिछले पखवाड़े भर से बरसात न होने के कारण फसलें बिना पानी के मुरझाने लगी हैं, जिसे देखकर किसान चिंतित हो रहे हैं।