‘नोटबंदी के दौरान भाजपा ने खरीद ली अपने कार्यालयों के लिए जमीन’

3/8/2018 12:56:39 PM

रेवाड़ी(ब्यूरो): भ्रष्टाचार को खत्म करने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार में आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं। नोटबंदी के दौरान भी भाजपा ने जमकर पैसा कमाया तथा पार्टी कार्यालयों के लिए करोड़ों रुपए की जमीन खरीद ली। उक्त विचार पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बावल के गांव सुबासेड़ी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। सुबासेड़़ी पहुंचने पर ग्रामीणों ने पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। 

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद हरियाणा ही नहीं देशभर में करोड़ों रुपए से पार्टी कार्यालयों के नाम पर कीमती जमीन खरीदी गई है, जबकि किसानों को मुआवजा, छोटे व्यापारी को जी.एस.टी. रिफंड, नौजवान को रोजगार के नाम पर जनविरोधी सरकारों की जेब खाली है। उन्होंने कहा कि आडंबरों के नाम पर जनता के धन की फिजूलखर्ची हरियाणा के लोगों ने देखी है। यादव ने कहा कि जनता का भला सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर सकती है। कांग्रेस राज में हर वर्ग खुश रहता है, इसलिए आने वाले समय में कांग्रेस को दोबारा से सत्ता में लाएं। आरडब्ल्यूआर-2 बावल में सभा को सम्बोधित करते कप्तान अजय सिंह यादव।