फर्जी CBI ऑफिसर बन महिला से की धोखाधड़ी, गिरफ्तार

9/24/2017 9:36:25 AM

रेवाड़ी (वधवा):पुलिस ने फर्जी सी.बी.आई. ऑफिसर बन लोगों से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे सी.बी.आई. सब-इंस्पैक्टर के नाम का फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुआ है। उसने एक महिला को धोखे में रखकर उसके नाम पर कार लोन ले लिया। पोल खुली तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। धारूहेड़ा क्षेत्र के गांव कापड़ीवास निवासी महिला मनोज देवी यादव ने पुलिस को बताया कि धारूहेड़ा निवासी जयकिशन खुद को सी.बी.आई. ऑफिसर बताता था। एक साल पूर्व जयकिशन ने उससे कहा कि वह कार खरीदना चाहता है लेकिन वह सरकारी मुलाजिम होने के कारण अपने नाम पर कार नहीं ले सकता।

फिलहाल वह उसके नाम पर कार खरीदना चाहता है और बाद में वह उसे अपने नाम करवा लेगा। बातों-बातों में जयकिशन ने उसके ओरिजनल दस्तावेज ले लिए और कार खरीदने के बजाय किस्तों पर ले ली। इतना ही नहीं, जयकिशन ने उसके नाम से एक क्रैडिट कार्ड भी बनवा लिया। जयकिशन लोन की किस्त भरता रहा लेकिन कुछ दिन पूर्व उसे बैंक का नोटिस मिला, जिस पर किस्त न भरने की सूचना थी। उसने बैंक से सम्पर्क किया तो जयकिशन द्वारा की गई धोखाधड़ी का पता चला। जांचकत्र्ता धर्मपाल सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।