सरसों खरीद न होने पर किसानों ने लगाया जाम

4/18/2019 6:25:16 PM

नारनौल (संतोष): 4 गांवों के किसानों की आज मंडी में हैफेड द्वारा सरसों की खरीद नहीं करने के विरोध में किसानों ने विरोध करते हुए नांगल चौधरी हाईवे जाम कर दिया। लगभग 4 बजे लगा यह जाम लगभग 1 घंटे तक रहा। इस मौके पर मंडी में अपनी सरसों लेकर आए नारनौल शहर के अलावा गांव नीरपुर, सुराना तथा धानौता के किसान मंडी से निकलकर मुख्य सड़क पर आकर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की दूर तक कतार लग गई। 

इस जाम में सवारियों से भरी बसें व अन्य वाहन फंस गए जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। जाम की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर आ गई तथा लोगों को समझाने लगी लेकिन किसान सरसों की खरीद आज ही करने की मांग को लेकर जाम पर डटे रहे। 

ये कहना है किसानों का
 किसानों का कहना है कि यदि उनकी सरसों आज नहीं खरीदनी थी तो उन्हें इसकी सूचना पहले ही दे देनी चाहिए थी। जब वे अपनी सरसों मंडी में लेकर आ ही गए हैं तो उनकी सरसों क्यों नहीं खरीदी जा रही है। सुबह से 3 बजे तक जब किसानों की सरसों की खरीद का काम शुरू नहीं किया गया तो किसान गुस्से में आ गए तथा नांगल चौधरी-जयपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया।  

Shivam