बेटे को पाने के लिए दर-दर भटक रहा पिता

1/30/2019 1:01:37 PM

रेवाड़ी(वधवा): नौकरी का झांसा देकर एजैंटों द्वारा मलेशिया भेजे गए एक युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इन एजैंटों ने पुलिस अधिकारी पिता से लाखों रुपए की नकदी भी ठग ली है। पिता का आरोप है कि उसका बेटा मानव तस्करी का शिकार हुआ है और उसको तलाशने में सरकार व प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। वह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिल चुका है। अब उसने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह शीघ्र ही धरने पर बैठ जाएगा। 

जिला के गांव पुंसिका निवासी अनिल कुमार नारनौल में पुलिस विभाग में ए.एस.आई. के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अच्छी नौकरी मिलने का सपना लेकर अपने इकलौते बेटे विकास को दिल्ली से मर्चैंट नैवी का कोर्स कराया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात कथित रूप से मानव तस्करी करने वाले एजैंटों से हो गई। मंगलवार को वह जिला पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा से मिला है। रामपुरा थाना के जांच अधिकारी रजनीश ने कहा कि पिता अनिल की शिकायत पर 1 जनवरी को मानव तस्करी की धारा-370 व 34 के तहत जबलपुर के वैभव व रेवाड़ी के देवेंद्र सहित 3 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
 

Deepak Paul