शॉर्ट-सर्किट से कार में लगी आग, जलकर हुई राख

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 12:44 PM (IST)

बावल (रोहिल्ला): बावल स्थित चौ. चरण ङ्क्षसह अनुसंधान केंद्र के निकट बीती रात 10 बजे एक चलती हुई होंडा कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार के अगले हिस्से आग की लपटें निकलने लगी तो कार में सवार लोगों ने भागकर जान बचाई।

बताया जा रहा है कि यह आग भीषण गर्मी के कारण शॉर्ट सर्किट से लगी। कार पूरी तरह से जल गई। कार में रखा लाखों का सामान भी राख हो गया। जानकारी अनुसार दिल्ली निवासी अनिल कुमार व गुरुग्राम निवासी उसका संजय कुमार जब किसी कार्य से दिल्ली से चलकर बीती रात को बावल पहुंचे तो बनीपुर रोड पर अचानक उनकी होंडा स्कोडा कार में आग लग गई। धीरे-धीरे आग जब बढऩे लगी तो खतरे को भांप कर दोनों ने कार से भागकर अपनी जान बचाई।

सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अनिल ने बताया कि कार में रखा लैपटॉप, मोबाइल फोन, एल.सी.डी. सहित 2 लाख रुपए का माल भी जलकर राख हो गया लेकिन वह भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उनकी जान बच गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static