गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग, अारोपी गिरफ्तार

11/10/2017 2:46:24 PM

रेवाड़ी(वधवा):पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया, जो अनेक संगीन मामलों में वांछित था और पुलिस को उसकी तलाश थी। गिरफ्तारी से पूर्व उसने पुलिस पार्टी पर गोली चलाते हुए जानलेवा हमला किया। वह वहां वारदात करने की गरज से घूम रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ  सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। उसकी पहचान गांव मांडोठी निवासी रविन्द्र उर्फ  काले के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार भाड़ावास चौकी के अधिकारी हरीश को सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी में एक युवक देसी कट्टा लहराते हुए घूम रहा है। सूचना अनुसार वह और प्रधान सिपाही महेन्द्र जैसे ही रविंद्र के पास पहुंचे तो उसने उन पर हत्या की नीयत से गोली चला दी। गनीमत यह रही कि उसके द्वारा चलाई गई गोली मिस हो गई और उसे काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान उससे 1 देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस व 1 चला हुआ खोल बरामद किया है। उसे आज अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है तथा झोटा गैंग के ललित उर्फ  मरिंडा की हत्या करने वाले मुख्यारोपी मन्नू सैनी के सम्पर्क में रहता था। उस पर मारपीट, छीना-झपटी सहित करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। रिमांड के दौरान उससे पकड़े गए हथियार के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।