विद्यर्थियों का भविष्य: गणित, रसायन व भौतिकी प्राध्यापकों के पद पड़े रिक्त

7/12/2018 1:03:49 PM

मंडी अटेली(दूरदर्शी): राजकीय महाविद्यालय व राजकीय कन्या महाविद्यालय अटेली दोनों ही कालेजों में साइंस संकाय में 160 सीटें हैं। प्रवेश के लिए मारामारी है लेकिन प्रवेश लेने वाले विद्याॢथयों का भविष्य दांव पर है। कालेज में गणित, रसायन व भौतिकी तीनों विषय के ही प्राध्यापकों के काफी समय से पद रिक्त हैं जिससे कालेज में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अपनी तैयारी अच्छी तरह नहीं कर पाते हैं। कालेज प्रबंधन अनुबंध पर शिक्षकों को लगाकर विद्याॢथयों का सिलेबस पूरा करवाने का प्रयास करता है लेकिन पिछले सालों का परीक्षा परिणाम अच्छा न रहने का कारण भी यही रहा है। हालांकि साइंस संकाय में दोनों कालेजों में ही केवल 160 सीटें होने के कारण विद्यार्थियों का प्रवेश लेना मजबूरी है।  

लोगों का मानना है कि बड़े भवन व नया कालेज बनाने से बेटियों का भविष्य उज्ज्वल नहीं हो सकता है। उसके लिए महिला कालेज में साइंस संकाय शुरू करना होगा तथा कालेज में स्थायी प्राध्यापकों की नियुक्ति करनी होगी। गणित विषय का प्राध्यापक तो लंबे समय से कालेज में नहीं है। ट्यूशन व अन्य स्थान पर पढ़कर विद्यार्थी काम चला रहे हैं। सरकार को चाहिए कि प्राध्याकों की अविलम्ब नियुक्त करे तथा रिक्त पड़ी सीटों पर उनको भेजा जाए ताकि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई अच्छी तरह कर सकें।
 

Deepak Paul