राज्य स्तरीय रोजगार मेले में 859 बेरोजगारों को मिला रोजगार

12/22/2017 12:40:50 PM

रेवाड़ी(ब्यूरो):शहर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में बृहस्पतिवार को राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें 859 बेरोजगारों को रोजगार मिला। इस रोजगार मेले का उद्घाटन रेवाड़ी के विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने किया। इस समारोह की अध्यक्षता निदेशक कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा अशोक कुमार मीणा ने की। विधायक कापड़ीवास ने कहा कि इस प्रकार के मेले लगते रहने चाहिए ताकि युवाओं को रोजगार के लिए कम्पनियों के गेट पर न खड़ा होना पड़े।

आई.टी.आई. प्रशिक्षण केंद्र में इस प्रकार के मेले लगने से बच्चों को लाभ मिलता है तथा उन्हें रोजगार की तलाश में इधर-उधर भी नहीं भटकना पड़ता। जिससे उनके धन व समय की बचत होती है। इस मेले मे सुबह से ही आई.टी.आई. पास युवकों की भीड़ लग गई थी। जॉब फेयर मेले मे प्रदेश भर की 21 कम्पनियों ने भाग लिया। जिनके लिए 21 काऊंटर बनाए गए। इन काऊंटर पर विभिन्न कम्पनियों के अधिकारी व आई.टी.आई. अनुदेशक ने रोजगार के लिए आए युवक, युवतियों का रजिस्ट्रेशन शाम 4 बजे तक कुल 2706 ने जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। कम्पनियों द्वारा विभिन्न व्यवसायों के लिए कुल 859 को युवक, युवतियों को चयन किया गया।