जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ढींगरा ने दिया बड़ा बयान

8/31/2016 5:14:02 PM

चंडीगढ़: जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस एसएन ढींगरा ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करना या नहीं करना सरकार का अधिकार है। मेरा काम अनियमितताओं की जांच करना था। इसलिए मेरी रिपोर्ट में कुल 182 पेज हैं। इस रिर्पोट के 2 भाग है। एक में सबूत है तो दूसरे में नतीजे। 

 

उन्होंने कहा कि अशोक खेमका को जांच में बुलाना मैंने जरूरी नहीं समझा। रिपोर्ट की मान्यता पर बोले जस्टिस एसएन ढींगरा, किसी भी आदेश को चैलेंज किया जा सकता है। फाइलों में जो सबूत मिले मैंने रिपोर्ट में रखे हैं। रिपोर्ट में क्या है मैं मीडिया को नहीं बता सकता।