बिहार में हो रही नौनिहालों की मौत मामले में एस.यू.सी.आई. ने किया प्रदर्शन

6/25/2019 1:51:25 PM

नारनौल,(पवन): एस.यू.सी.आई. कम्युनिस्ट के अखिल भारतीय प्रतिवाद दिवस के तहत बिहार में हो रही बच्चों व नौनिहालों की मौत के मामले में केन्द्र व बिहार प्रदेश सरकार से यथाशीघ्र त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर जिला उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से पूर्व प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए का. ओमप्रकाश ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार से हुई सैंकड़ों मासूम बच्चों की मौत पर बिहार सरकार व केन्द्र सरकार की संवेदनहीनता व घोर लापरवाही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य सेवाओं को निजीकरण करने की साजिश है। गरीब लोगों के बूते में नहीं है कि वे अपना व परिवार का इलाज प्राइवेट अस्पताल में करवा सकें।

अत: जनहित में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुधारने की जरूरत है। वे केन्द्र व बिहार सरकार से तत्काल मांग करते हैं कि स्टाफ  की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति की जाएं, चिकित्सा उपकरण व दवाई आदि अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएं और इस बीमारी को फैलने से रोकने को सर्वोचय प्राथमिकता दी जाए। यदि आवश्यक हो तो सम्बंधित अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की सहायता की जाए। इस त्रासदी के लिए जो ठोस रूप से जिम्मेदार है, उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए। सरकार की तरफ  से शोक-ग्रस्त परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। आशा है, इन मांगों पर सहानुभूति-पूर्वक विचार कर ठोस कदम व नौनिहाल बच्चों का अनमोल जीवन बचाएंगे। इस मौके पर का. बलबीर सिंह, मास्टर सूबेसिंह, सीता राम प्रधान, छाजूराम रावत, शेरसिंह, भीमसेन, सतीश कुमार ने सम्बोधित किया।
 

Isha