अंतरराज्यीय तेल चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन सदस्य काबू, दो फरार

12/1/2015 8:18:54 PM

रेवाड़ी,(पवन कुमार वर्मा) : पुलिस ने एक तेल माफिया अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को पाइप लाइन में सेंध लगा तेल चोरी करते हुये गिरफ्तार किया है। साथ ही एक कंटेनर,एल्टो कार,रिवाल्वर और मोबाइल फोन बरामद किए है। गिरोह के दो बदमाश भागने मे कामयाब हो गए। 

पुलिस के हत्थे चढ़े ये तीन चोर उस तेल चोरी माफिया गिरोह संबंधित हैं। ये तेल पाइल लाइंस से तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते है। रेवाड़ी पुलिस के अनुसार ये तीनों बदमाश उस वक्त दबोचे गए जब ये गांव मोहदीपुर के पास से पानीपत कांडला क्रूड ऑइल पाइप लाइन मे सेंध लगा तेल चोरी कर रहे थे। पकड़े गए तीनों आरोपियों मे एक फतेहबाद,एक सोनीपत ओर एक यूपी के कबीर नगर का रहने वाला है। 

पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ लोगों ने तेल पाइप लाइन मे सेंध लगाई हुई है। ये लोग आज सुबह तेल चोरी करने आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित की। पांच आरोपियों मे तीन को काबू कर लिया ओर दो भागने मे कामयाब हो गए। मौके से कंटेनर,एल्टो कार रिवाल्वर ओर मोबाइल फोन बरामद किए है। 

पुलिस के अनुसार इन लोगों ने मोहदीपुर गांव में स्थित पाइप लाइन में करीबन तीन महीने सेंध लगाई और मुख्य पाइप लाइन से 200 मीटर दूरी तक एक पाइप लाइन बिछा कर तेल चोरी कर सिलसिला शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार अभी तक चोरो ने करीबन 20 गाड़ी क्रूड ऑइल चोरी किया है। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रूपए है। पुलिस का कहना है कि आशंका है की तेल चोरी गिरोह ने केवल हरियाणा मे नहीं बल्कि जिस-जिस राज्य से तेल पाइप लाइन गुजरती है वहां चोरी की वरदातों को अंजाम दिया करते थे। पूछताछ में सब सामने आ जाएगा कि यह गिरोह कहां-कहां फैला हुआ है।